पारा गिरा, हाड़ कंपाती ठंड से लोग बेहाल
पालोजोरी में अचानक तापमान गिरने से ठंड में वृद्धि हुई है। बुधवार सुबह 8 बजे तक घना कोहरा छाया रहा, जिसके बाद ही सूर्य की किरणें दिखीं। ठंड के कारण सड़कों पर सन्नाटा छा गया और लोगों की आवाजाही कम हो...
पालोजोरी प्रतिनिधि बुधवार को पारा एकाएक गिर गया। पारा गिरने से ठंड में एकाएक वृद्धि हो गई है। बुधवार सुबह 8 बजे तक वातावरण ने कोहरे की चादर ओढ़ रखी थी। वहीं दूसरी ओर सूर्यदेव के भी दर्शन 8 बजे के बाद ही हुए। एकाएक ठंड बढ़ जाने से लोग परेशान देखे गए। ठंड में इजाफा हो जाने से सड़कें व चौक-चौराहे वीरान रहे, लोगों की आवाजाही भी नाममात्र को ही देखने को मिली। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 2 से दिनों तक ठंड में और भी वृद्धि देखने को मिलेगी। ठंड में एकाएक इजाफा हो जाने से बच्चों के साथ बुजुर्ग व उम्रदराज लोगों को दिक्कत आ रही है। संध्या के समय भी 5 बजे के बाद ठंड में वृद्धि हो जाने से लोग बेहाल देखे जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।