Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSuccessful Preparations for Mahashivratri Shiv Barat in Deoghar Inspection by Officials

महाशिवरात्रि के 24 घंटे पूर्व सुरक्षा का करें भौतिक सत्यापन

महाशिवरात्रि पर देवघर में पर्यटन विभाग द्वारा निकाली जाने वाली शिव बारात की सफल संचालन के लिए उपायुक्त विशाल सागर और पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूंग ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 23 Feb 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि के 24 घंटे पूर्व सुरक्षा का करें भौतिक सत्यापन

देवघर। महाशिवरात्रि पर पर्यटन विभाग द्वारा निकाली जाने वाली शिवबारात के सफल संचालन को लेकर शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूंग द्वारा शिव बारात रुटलाइन में विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यस्थाओं व की जाने वाली तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने केकेएन स्टेडियम में शिव बारात के लिए की जा रही तैयारियों के अलावा रूटलाईन केकेएन स्टेडियम, फव्वारा चौक, टावर चौक, आजाद चौक, अवंतिका गली, लक्ष्मी मार्केट, फव्वारा चौक, शिक्षा सभा चौक आदि में शिव बारात के लिए की जा रही विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों के अलावा पथ में पड़ने वाले सभी सभी गड्ढों को समतल करने, स्लैब की मरम्मत, अतिक्रमण, नालों की साफ-सफाई के साथ सड़कों के किनारे सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग का निर्देश अधिकारियों दिया, ताकि महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात के रूप में निकलने वाली झांकियों के भ्रमण के दौरान नालों या गड्ढों की वजह से किसी प्रकार की समस्या न हो। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए नगर निगम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संपूर्ण रूटलाईन का चौबीस घंटे पहले निरीक्षण कर केबल तारों के अतिरिक्त बिजली या टेलिफोन के तार का भौतिक सत्यापन कर लें, ताकि किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। निरीक्षण के क्रम में विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के अलावा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों, कार्यपालक अभियंता व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक द्वारा भव्य शिव बारात के लिए तैयार की जा रही झांकी का निरीक्षण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें