आर्या पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण
चितरा के आर्या पब्लिक स्कूल के छात्रों ने विद्यालय संचालक संजय सिंह के नेतृत्व में देवघर का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने नंदन पहाड़, एयरपोर्ट और नौलखा मंदिर का दौरा किया और संबंधित स्थानों...
चितरा,प्रतिनिधि। चितरा कोलियरी के जमनीटांड़ स्थित आर्या पब्लिक स्कूल के दर्जनों छात्र-छात्राएं विद्यालय संचालक संजय सिंह, कार्यकारी निदेशक राकेश कुमार सिंह व प्राचार्य सुनील कुमार दांगी के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण के लिए देवघर गए। इस दौरान शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को देवघर अवस्थित नंदन पहाड़, एयरपोर्ट व नौलखा मंदिर का भ्रमण कराया। साथ ही बच्चों को संबंधित जगहों के संबंध में शैक्षणिक ज्ञान दी गई। वहीं शैक्षणिक भ्रमण के बाद बच्चे काफी उत्साहित एवं रोमांचित हो उठे। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण का जमकर आनंद लिया। मौके पर शिक्षक अमित कुमार मंडल, मुकेश सेन, पुष्पा देवी, दिनेश दास, शंभू दास, युगल कुमार वर्मा, जयप्रकाश महतो, पूजा कुमारी, पुष्पा कुमारी, खुशी कुमारी, कलर्क बलदेव हेंब्रम आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।