Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsStaff Union Protests at Madhupur College Demands 7th Pay Commission

विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर की तालाबंदी

मधुपुर महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करते हुए मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी। कर्मचारियों की मांगें हैं कि उन्हें सातवां वेतनमान और एसीपी, एमएसीपी का लाभ दिया जाए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 9 Dec 2024 05:02 PM
share Share
Follow Us on

विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर मधुपुर महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दिया। तालाबंदी होने से महाविद्यालय के प्राचार्य,शिक्षक व अन्य अनुबंध कर्मचारी महाविद्यालय गेट के बाहर ही खड़े रहे। बता दें कि शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ विगत एक सप्ताह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उनकी मांगे हैं कि उन्हे सातवां वेतनमान दिया जाए। साथ ही एसीपी ,एमएसीपी का लाभ भी उन्हें दिया जाए। इन्हीं मांगों को लेकर कर्मचारी संघ विगत कई वर्षों से आंदोलन करते आ रहे हैं। लेकिन इस बार पूरे राज्य स्तर पर सभी कर्मचारी विगत एक सप्ताह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। गत दिनों परीक्षा रहने के कारण परीक्षा बाधित न हो, इसको लेकर उन्होंने सिर्फ कार्यालय कक्ष में ही तालाबंदी की। जिससे परीक्षा में परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। लेकिन शनिवार को परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी महाविद्यालयों के कर्मचारियों ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर ही तालाबंदी कर दी। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, महाविद्यालय के सभी कामकाज को ठप कर दिया जाएगा। बता दें कि महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी करने से कई प्रकार की परेशानियां खड़ी हो सकती है। अभी 11वीं के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन चल रहा है जो रुक जाएगा । 12वीं कक्षा के छात्रों का परीक्षा प्रपत्र भरने का कार्य भी ठप हो जाएगा। कल्याण विभाग के द्वारा छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए बोनाफाइड निर्गत करने का कार्य भी ठप हो जाएगा। इधर पठन-पाठन व्यवस्था बाधित न हो इसको लेकर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर रत्नाकर भारती ने सभी शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षा लेने का आदेश जारी कर दिया है। जिससे बच्चों के पठन-पाठन व्यवस्था में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें