Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSpecial Trains Announced for Kumbh Mela Enhanced Travel from Jasidih to Prayagraj

जसीडीह रेलखंड होकर कुंभ के लिए चलेंगी दो जोड़ी ट्रेनें

कुंभ मेले के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने जसीडीह रेलखंड से प्रयागराज के लिए दो जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेनें कुंभ मेले के दौरान सीमित अवधि के लिए चलाई जाएंगी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 15 Feb 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
जसीडीह रेलखंड होकर कुंभ के लिए चलेंगी दो जोड़ी ट्रेनें

जसीडीह। कुंभ मेले के श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। जसीडीह रेलखंड से होकर प्रयागराज के लिए दो जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इस निर्णय से देवघर, जसीडीह और आसपास के यात्रियों को कुंभ यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन ने यह कदम यात्रियों की मांग और बढ़ती भीड़ को देखते हुए उठाया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह विशेष ट्रेनें कुंभ मेले के दौरान सीमित अवधि के लिए चलेंगी। यह ट्रेन कोलकाता व आगरा कैंट और आसनसोल-टुंडला के बीच चलेंगी। सभी ट्रेनें जसीडीह रेलवे स्टेशन पर ठहराव लेंगी, जिससे झारखंड और बिहार के श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने में सुविधा होगी। यात्रियों की बढ़ी मांग, रेलवे का त्वरित निर्णय : कुंभ मेले को देखते हुए यात्रियों की ओर से जसीडीह होकर अतिरिक्त ट्रेनों की मांग की जा रही थी। दैनिक यात्रियों, श्रद्धालुओं और विभिन्न संगठनों ने रेलवे से अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की अपील की थी। हिन्दुस्तान ने इस मांग को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया और इन ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया। ईस्टर्न रेलवे द्वारा इन ट्रेनों की समय-सारिणी जारी कर दी गई है। ईस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के हवाले बताया गया है कि आध्यात्मिक समागम में भाग लेने वाले तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ को समायोजित करने और निर्वाण यात्रा संस्कृत करने के लिए रेलवे को कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की तीन जोड़ी चलने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। ट्रेन नंबर 01903 आगरा कैंट से कोलकाता कुंभ मेला स्पेशल 17, 20, और 24 फरवरी को 8:00 बजे आगरा कैंट से रवाना होगी और अगले दिन 10:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01904 कोलकाता आगरा कैंट कुंभ मेला स्पेशल 19 22 और 26 फरवरी को 5:00 बजे कोलकाता से रवाना होगी और अगले दिन 8:00 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 0350 5 और 03561 आसनसोल टूंडला कुंभ स्पेशल आसनसोल से 18 एवं 21 फरवरी को 11 :15 बजे रवाना होगी जो अगले दिन 7:00 बजे टूंडला जंक्शन पहुंचेगी वहीं 03506 एवं 35062 टूंडला जंक्शन आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल 19 और 22 फरवरी को 11:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 9:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी उक्त ट्रेन फतेहाबाद, इटावा गोविंदपुरी फतेहपुर प्रयागराज जंक्शन मिर्जापुर डीडीयू बक्सर आरा दानापुर पटना बख्तियारपुर मोकामा की ओर झाझा जसीडीह मधेपुर चितरंजन आसनसोल दुर्गापुर वर्धमान के रास्ते दोनों दिशाओं में रुकेगी। विशेष ट्रेनों में सामान्य, शयनयान और वातानुकूलित डिब्बे उपलब्ध रहेंगे, ताकि हर वर्ग के यात्री अपनी सुविधा अनुसार यात्रा कर सकें। 01904 कोलकाता आगरा कैंट कुंभ मेला स्पेशल की बुकिंग यात्री आरक्षण प्रणाली पर्स और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है। जसीडीह होकर चलने वाली इन विशेष ट्रेनों की घोषणा से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। जसीडीह, देवघर, गिरिडीह, मधुपुर और आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के लिए यह राहत की खबर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें