पुरी व जयनगर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
जसीडीह प्रतिनिधि छठ पूजा पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने जसीडीह-झाझा सेक्शन के रास्ते पुरी व जयनगर के बीच स्पेशल
जसीडीह प्रतिनिधि छठ पूजा पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने जसीडीह-झाझा सेक्शन के रास्ते पुरी व जयनगर के बीच स्पेशल ट्रेन परिचालन की घोषणा की है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या- 08419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस 3 नवंबर रविवार को 13:30 बजे पुरी से रवाना होगी और अगले दिन 4 नवंबर सोमवार को 13 बजे जयनगर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या- 08420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस 4 नवंबर सोमवार को जयनगर से 15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 5 नवंबर को 13 बजे पुरी पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन रास्ते में आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन में सामान्य, द्वितीय, शयनयान, वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।