Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSpecial Holding Area Established at Jasidih Railway Station for Kumbh Mela Travelers

कुंभ यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था, सुरक्षा कड़ी

जसीडीह रेलवे स्टेशन पर कुंभ मेले के यात्रियों के लिए एक विशेष होल्डिंग एरिया बनाया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के लिए अतिरिक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 23 Feb 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
कुंभ यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था, सुरक्षा कड़ी

जसीडीह। जसीडीह रेलवे स्टेशन पर कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एक विशेष होल्डिंग एरिया बनाया गया है। इस क्षेत्र में यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिससे उन्हें ट्रेन के इंतजार के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। रेल प्रशासन के अनुसार, कुंभ जाने वाली ट्रेनों के समय स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है। स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को व्यवस्थित रखने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। स्टेशन पर नियमित अनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है। रेलवे प्रशासन लगातार निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें