आदिवासी जागृति मंच 7 जनवरी को मनाएगा सोहराय मिलन समारोह
पालोजोरी में हर साल की तरह सोहराय मिलन समारोह का आयोजन 7 जनवरी को किया जाएगा। आदिवासी जागृति मंच ने बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की और समिति का गठन किया। समारोह में हजारों लोगों के जुटान की उम्मीद...
पालोजोरी प्रतिनिधि प्रत्येक साल की तरह एक बार फिर से सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 7 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। आदिवासी जागृति मंच पालोजोरी प्रखंड मुख्यालय से सटे स्टेडियम में सोहराय मिलन समारोह का वृहत आयोजन करेगा। तैयारियों को लेकर को आदिवासी जागृति मंच से जुड़े लोगों ने बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की व सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन किया। बैठक के माध्यम से मंच की कार्यकारिणी का पुनर्गठन भी किया गया। सर्वसम्मति से सोनालाल मुर्मू को संयोजक जबकि राजू चौड़े प्रधान को उपसंयोजक बनाया गया। कमेटी में मुख्य सलाहकार के रूप में मुखिया गोकुल सोरेन, विशिष्ट सलाहकार पशुपति कोल, सलाहकर सदस्य मुखिया लालकिशोर सोरेन व सुशील बास्की को रखा गया है। मंच अध्यक्ष प्रेम हेंब्रम को चुना गया। इसके अलावे राकेश सोरेन को उपाध्यक्ष, परिमल हेंब्रम को सचिव, मानसिंह मरांडी को उपसचिव, रामेश्वर हेंब्रम को कोषाध्यक्ष, अजय हेंब्रम को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी पूर्व की भांति हजारों लोगों का जुटान समारोह में होगा, इसके लिए 7 जनवरी से पूर्व सभी तरह की तैयारियां पूर्ण कर लिया जाए। कार्यक्रम मद में होने वाली खर्च राशि की पूर्ति के लिए सदस्यों से सहयोग राशि व अन्य स्रोतों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मौजूद सदस्यों ने बताया कि समारोह में आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन होगा। साथ ही अलग-अलग दलों द्वारा आदिवासी गीत व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आदिवासी गांवों में निमंत्रण भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।