चितरा : मुखिया, पंचायत सचिव, जेई, रोजगार सेवक पर लगाया गया आर्थिक दंड
शनिवार को पलमा पंचायत में सोशल ऑडिट टीम ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान संचालित मनरेगा योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण किया। जन सुनवाई में 84 योजनाओं में से 27 में अनियमितता पाई गई। पंचायत मुखिया, सचिव...

चितरा,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पलमा पंचायत मुख्यालय के समीप शनिवार को सोशल ऑडिट टीम द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान संचालित मनरेगा योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। जिसका शनिवार को पंचायत स्तरीय जन सुनवाई किया गया। जन सुनवाई के दौरान सोशल ऑडिट टीम द्वारा दो वर्षों में हुए मनरेगा योजनाओं से संबंधित लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान धरातल पर सोशल ऑडिट किए गए कुल 84 मनरेगा योजनाओं में 27 योजनाएं ऐसे थे, जिसमें अनियमितता पाई गई थी। गड़बड़ी के आरोप में पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, जेई व रोजगार सेवक पर कुल 7 हजार रुपए का आर्थिक दंड लगाया गया। साथ ही अन्य संचालित योजनाओं के लिए बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया गया। वहीं एक आम बागवानी में बेहतर कार्य के लिए के लिए लाभुक को पुरस्कृत भी किया गया। जन सुनवाई में मुख्य रूप से जूरी में नीरज कुमार, इंद्रभूषण महतो, पंचायत समिति सदस्य प्रतिमा बाला देवी, मनरेगा मजदूर मानेश्वर किस्कू, सोशल ऑडिट टीम में दिलीप कुमार मंडल, बिपनी कुमारी, हेमालिनी हेंब्रम, आशीष कुमार के अलावा मुखिया मदन कोल, उप मुखिया सुमन मल्लिक, जेई हेमंत कुमार, वार्ड सदस्य विवेक कुमार महतो, संजय महतो, राजकुमार मिर्धा, रोजगार सेवक पप्पू कुमार दास, पूर्व उप प्रमुख अजीत कुमार महतो, उमेश महतो, धनंजय सिंह, दशरथ यादव, परवीन महतो, सुरेन महतो, उज्ज्वल भंडारी, शंकर यादव आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।