13 योजनाओं में अनियमितता, लगाया गया आर्थिक जुर्माना
चितरा में जमुआ पंचायत भवन में सोशल ऑडिट टीम ने पंचायत स्तरीय जन-सुनवाई का आयोजन किया। 2021 से 2024 तक की 293 मनरेगा योजनाओं की जांच की गई। चार गंभीर योजनाओं को प्रखंड कार्यालय भेजा गया और 13 में...
चितरा प्रतिनिधि थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ पंचायत भवन परिसर में सोशल ऑडिट टीम द्वारा पंचायत स्तरीय जन-सुनवाई का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्ष- 2021, 2021-22, 2022-23 व 2023-24 में मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं में कुल 293 योजनाओं की जांच सोशल ऑडिट टीम द्वारा की गयी थी। लेखा-जोखा जन-सुनवाई के दौरान प्रस्तुत किया गया। इस दौरान जन-सुनवाई के दौरान चार योजनाओं में गंभीरता को देखते हुए मामले को प्रखंड कार्यालय जन-सुनवाई के लिए स्थानांतरित किया गया। 13 योजनाओं में साधारण अनियमितता पाए जाने पर संबंधित को आर्थिक जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा बांकी योजनाओं को प्राक्कलन के अनुसार पूर्ण करने ही हिदायत दी गई। जन-सुनवाई में ज्यूरी के पद पर पंचायत समिति सदस्य बबलू महतो, अरुण महतो, प्रतिमा सरकार, टुनटुन कुमारी, डीआरपी पंचम प्रसाद वर्मा, सीआरपी राजेंद्र प्रसाद राय, सोशल ऑडिट टीम में कमल मिस्त्री, त्रिलोकीनाथ पांडेय, लीलावती देवी, जयंती कुमारी, मुखिया नीतू कुमारी, पंचायत सचिव गौतम कुमार मौजूद थे। मौके पर प्रकाश यादव, उत्तम कुमार महतो, निर्मल महतो, अरविंद महतो, अनूप कुमार महतो, मनोज महतो, फुलेश्वर दास, समर कोल, प्रदीप टुडू, गुठा हेंब्रम, हीरालाल टुडू, मालती कुमारी, सोनामणि देवी, जालो देवी, सुषमा देवी, मिलन तांती, वार्ड सदस्य दिलीप दास, बिनोद मुर्मू, श्याम सुंदर मोहली सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।