पथलजोर में पंचायत स्तरीय मनरेगा जनसुनवाई
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत 2021-24 के दौरान योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण शुरू किया गया। जनसुनवाई में विभिन्न योजनाओं की जांच हुई, और मजदूरों की मांग की पंजीकरण की कमी...
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021- 22, 2022 -23 और 2023- 24 में पूर्ण व अपूर्ण योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण प्रारंभ किया गया। जनसुनवाई में मेड़बंदी 260, बकरी पालन 2, दीदी बाड़ी 11, डोभा 6 आदि सभी अभिलेख की जांच की गई। मनरेगा योजना में मजदूरों के डिमांड का पंजी नहीं मिलने पर रोजगार सेवक को ज्यूरी कमेटी द्वारा जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया। सभी चयनित योजनाएं जहां बोर्ड नहीं लगा है, वहां बोर्ड लगावाने का निर्णय लिया गया। ज्यूरी कमेटी में बीपीआरओ सुभाष कुमार, मनरेगा मजदूर तारणी, कारीपहाड़ी प्रधान परमेश्वर, एसएचजी से धनेश्वरी देवी, मुखिया मोनिता मुर्मू समेत समस्त पंचायत के ग्रामीण, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।