श्रावणी मेला : 4 दिनों में 8 लाख से अधिक भक्तों ने किया ऑनलाइन दर्शन
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्रावण मास में की गयी है ऑन-लाइन दर्शन की व्यवस्था शुरू श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्रावण मास में की गयी है ऑन-लाइन दर्शन की व्यवस्था शुरू उपायुक्त के फेसबुक पेज से भी...
विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयोजन भले ही इस वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से बाबानगरी में नहीं किया गया हो लेकिन देश-विदेश में बैठे बाबा वैद्यनाथ के भक्त हर दिन बाबा के दर्शन श्रावण मास में जरूर कर रहे हैं। विश्व के कोने-कोने में बैठे बाबा के भक्त रोज प्रात:कालीन सरकारी पूजा व संध्याकाली शृंगार पूजा ऑन-लाईन देखकर खुद को धन्य मान रहे हैं।
प्रशासनिक स्तर पर मिले आंकड़ों के अनुसार अत्यंत पवित्र माने जाने वाले श्रावण मास में चार दिनों में 8 लाख से भी अधिक भक्त द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ के ऑनलाइन दर्शन कर चुके हैं। इसमें श्रावणी मेले के प्रथम दिन व प्रथम सोमवारी पर लगभग ढाई लाख भक्तों ने अलग-अलग माध्यमों से ऑनलाइन दर्शन किया था। वहीं हर दिन लगभग 2 लाख भक्त बाबा के ऑन-लाइन दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। मेले के चौथे दिन गुरुवार को भी समाचार लिखे जाने तक ऑन-लाइन दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या 1.5 लाख पार कर चुकी थी।
बताते चलें कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 6 जुलाई से बाबा वैद्यनाथ के ऑन-लाइन दर्शन की सुविधा शुरू करायी गयी है। राजकीय श्रावणी मेला,2020 स्थगित होने के बाद श्रद्धालुओं की आस्था और सुविधा को देखते हुए श्रावण मेले के पहले दिन से ही प्रात:काल में होने वाली बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना प्रातः 4:45 से 5:30 बजे तक लाइव दिखायी जा रही है। साथ ही संध्या बेला में होने वाले शृंगार पूजा 7:30 से 8:15 बजे तक प्रसारित की जा रही है।
विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से श्रद्धालु कर रहे बाबा वैद्यनाथ का दर्शन
श्रद्धालुओं की आस्था व सुविधा हेतु पूरे श्रावण माह में बाबा वैद्यनाथ के दर्शन हेतु ऑन-लाईन दर्शन की व्यवस्था की गयी है। इसको लेकर राज्य सरकार के वेबसाईट Jhargov.tv के साथ देवघर प्रशासन के फेसबुक पेज व जिला प्रशासन के वेबसाईट Deoghar.nic.in पर ऑनलाइन बाबा का दर्शन श्रद्धालु कर रहे हैं। इसके अलावे दूरदर्शन, जी न्यूज बिहार, झारखण्ड, नेटर्वक-18, बिहार, झारखण्ड , न्यूज-11, साधना न्यूज टीवी चैनल के माध्यम से बाबा वैद्यनाथ का ऑन-लाईन दर्शन श्रद्धालु कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।