Shopkeeper Defrauded of 2900 Rupees by Unknown Youths in Deoghar दुकानदार से 2900 रुपये की ठगी, तीन युवकों ने स्कैनर के झांसे में लेकर दिया चूना, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsShopkeeper Defrauded of 2900 Rupees by Unknown Youths in Deoghar

दुकानदार से 2900 रुपये की ठगी, तीन युवकों ने स्कैनर के झांसे में लेकर दिया चूना

देवघर के बाजला चौक में एक दुकानदार गौतम कुमार से तीन अज्ञात युवकों ने 2900 रुपये ठग लिए। युवकों ने दुकानदार को स्कैनर से पैसे भेजने का दिखावा कर, 100 रुपये काटकर बाकी नगद मांगे। दुकानदार ने बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 19 May 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
दुकानदार से 2900 रुपये की ठगी, तीन युवकों ने स्कैनर के झांसे में लेकर दिया चूना

देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजला चौक में एक दुकानदार से ठगी का मामला सामने आया है, जहां अज्ञात तीन युवकों ने मिलकर एक सुनियोजित तरीके से दुकानदार को 2900 रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित दुकानदार गौतम कुमार ने रविवार शाम करीब 5 बजे साइबर थाना पहुंचकर इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे के आसपास तीन अज्ञात युवक उनकी दुकान पर आए। युवकों ने दुकान से 5000 रुपये से अधिक के सामान की खरीदारी की। खरीदारी के दौरान एक युवक दुकानदार को बातों में उलझाते हुए स्कैनर से 3000 रुपये भेजने की बात कहने लगा।

युवक ने स्कैनर से भुगतान करने का दिखावा किया और कहा कि उसने पैसे भेज दिए हैं। इसी क्रम में युवकों ने दुकानदार से कहा कि चूंकि 3000 रुपये भेजे जा चुके हैं, इसलिए उसमें से 100 रुपये काटकर बाकी 2900 रुपये उन्हें नकद दे दिए जाएं। दुकानदार ने बिना अपने खाते में बैलेंस की पुष्टि किए सीधे दुकान के गल्ले से नकदी निकाल कर 2900 रुपये युवकों को सौंप दिए। युवक पैसे लेकर तुरंत वहां से निकल गए। कुछ देर बाद जब दुकानदार ने अपने खाते की जांच की तो पाया कि कोई भी लेनदेन नहीं हुआ है। उसके बाद उन्होंने अपने बैंक और कस्टमर केयर से बात की, जहां से यह पुष्टि हुई कि खाते में किसी प्रकार की कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुई है। इस पूरी घटना से खुद को ठगी का शिकार समझते हुए दुकानदार गौतम कुमार ने साइबर थाना में तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।