Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSevere Collision Between Car and Motorcycle in DeviPur Two Injured

कार व मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर दो गंभीर

देवीपुर में रविवार शाम को बाईपास रोड मोड़ पर एक मारुति कार और मोटर साइकिल के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति, योगेंद्र मंडल (24 वर्ष) और राहुल मंडल (25 वर्ष), गंभीर रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 24 Nov 2024 11:57 PM
share Share
Follow Us on

देवीपुर,प्रतिनिधि। देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर बूढ़ई मुख्य मार्ग पर शहरपुरा के पास बाईपास रोड मोड़ में रविवार देर शाम को आमने-सामने से एक मारुति कार और मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दोनों व्यक्ति थाना क्षेत्र के चितरपुर गांव निवासी योगेंद्र मंडल 24 वर्ष पिता नीमा मंडल और राहुल मंडल 25 वर्षी पिता सीतो मंडल बताया जा रहा है। लोगों ने बताया है कि मोटर साइकिल सवार व्यक्ति देवीपुर बाजार से अपना घर चितरपुर जा रहा था। देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्णा को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस बल को भेज कर घायलों को सदर अस्पताल देवघर भेजा है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर थाना ले आया है। इधर इस घटना से घायलों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें