पालोजोरी : शाम ढलते ही शुरू हो जाता है ठंड का सितम
पालोजोरी में ठंड का सितम जारी है, जिससे गरीबों और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग घरों में दुबके रहते हैं और आवश्यक कामों के लिए भी बाहर निकलना पड़ता है। चौक-चौराहे और बस स्टैंड पर लोग...
पालोजोरी प्रतिनिधि इन दिनों का ठंड का सितम जारी है। बढ़ी ठंड ने लोगों को बेहाल कर रखा है। ठंड बढ़ने से गरीबों के समक्ष परेशानियां आ गई हैं, इसके अलावा बच्चों को भी बेहाल देखा जा रहा है। ठंड बढ़ने के कारण लोग जहां घरों में ही दुबके रहते हैं, वहीं शाम ढलने से पूर्व लोग घरों तक पहुंच भी जाते हैं। बावजूद जरूरी कामों से लोगों को बाहर निकलना पड़ता है। ऐसे में बस स्टैंड, अस्पताल व चौक-चौराहे पर लोगों का जुटान देखा जाता है। बात अगर पालोजोरी के चौक-चौराहे व बस स्टैंड की करें तो लोगों को ठंड से ठिठुरते देखा जा सकता है। लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव तापते देखा जा सकता है। हालांकि संध्या 7 बजे के बाद ही चौक-चौराहे वीरान हो जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।