Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSelection of Anganwadi Helpers in Palojori Gudiya Kumari and Sheila Baski Chosen

गुड़िया कपसा, जुवाटभांगा आईसीडीएस केंद्र की शीला बनी सहायिका

पालोजोरी के कुंजबोना पंचायत में कपसा और जुवाटभांगा आंगनबाड़ी केंद्र के सहायिका का चयन किया गया। गुड़िया कुमारी और शीला बास्की का चयन योग्यता के आधार पर किया गया। चयन प्रक्रिया में बीडीओ, मुखिया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 10 Jan 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on

पालोजोरी प्रतिनिधि पालोजोरी के कुंजबोना पंचायत के कपसा व जुवाटभांगा आंगनबाड़ी केंद्र के रिक्त पड़े सहायिका का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया को ग्रामसभा के माध्यम से बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ अमीर हमज़ा, मुखिया लाल किशोर सोरेन, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, स्कूल के प्रधानाध्यापक व एएनएम की मौजूदगी में संपन्न कराया गया। कपसा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए पहाड़िया समुदाय की महिला गुड़िया कुमारी का चयन योग्यता के आधार पर किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका बनने के लिए 2 महिलाओं ने आवेदन दिया था। मेरिट लिस्ट में बेहतर स्थान रखने वाली गुड़िया कुमारी का चयन सहायिका पद के लिए किया गया। वहीं जुवाटभांगा आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका बनने के लिए तीन महिलाओं ने आवेदन दिया। मेरिट लिस्ट के आधार पर शीला बास्की का चयन किया गया। बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ अमीर हमजा के हाथों दोनों चयनित सहायिका को चयन से संबंधित औपबंधिक चयन प्रमाण-पत्र दिया गया। चयन समिति में मुखिया लाल किशोर सोरेन, पंचायत समिति सदस्य अजय पहाड़िया, शिक्षक फुरकान अंसारी, पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी, नीलम कुमारी मौजूद थी। इसके अलावे मौके पर ग्राम प्रधान रसिक मुर्मू, उपमुखिया श्रवण कुमार, वार्ड सदस्य प्रमिला देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें