राधा मुर्मू बनी कसमला आंगनबाड़ी केंद्र सहायिका
पालोजोरी के सिमलगढ़ा पंचायत के कसमला आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका चयन के लिए ग्रामसभा का आयोजन हुआ। चार महिलाओं ने आवेदन दिया, लेकिन आदिवासी महिला के लिए आरक्षित पद पर राधा मुर्मू का चयन किया गया।...
पालोजोरी प्रतिनिधि प्रखंड के सिमलगढ़ा पंचायत के कसमला आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सहायिका चयन के लिए ग्रामसभा का आयोजन शनिवार को हुआ। ग्राम सभा में चयन कार्य के के लिए बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ अमीर हमज़ा, जिला परिषद सदस्य मिसाइल हांसदा, मुखिया, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, निकटवर्ती स्कूल के प्रधानाध्यापक, एएनएम वार्ड सदस्य की मौजूदगी देखी गई। सहायिका पद के लिए कुल चार महिलाओं ने आवेदन दिया था। सेंटर एसटी बाहुल्य होने के कारण सहायिका पद आदिवासी महिला के लिए आरक्षित था। इसे देखते हुए पिछड़े वर्ग की एक आवेदिका सरिता देवी का आवेदन निरस्त हो गया। शेष तीन आवेदकों में शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों के आधार पर मेरिट लिस्ट के अनुसार राधा मुर्मू का चयन सर्वसम्मति से सहायिका पद के लिए किया गया। मनोदी हेंब्रम व अमीता मुर्मू का चयन कम मेरिट पॉइंट होने के कारण नहीं हुआ। चयन प्रक्रिया को अंजाम देने के पश्चात चयन समिति द्वारा राधा मुर्मू को चयन से संबंधित औपबंधित प्रमाण-पत्र दिया गया। सीडीपीओ ने कहा कि चयन प्रक्रिया के पश्चात प्रतिवेदन जिला को भेज दिया जाएगा।
9 तक प्रखंड के 6 आईसीडीएस केंद्रों में सेविका-सहायिका का होगा चयन : प्रखंड के छह आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका अथवा सहायिका का पद रिक्त है। रिक्त पदों को भरने को लेकर प्रखंड के सिमलगढ़ा पंचायत के कसमला आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को सहायिका चयन के लिए चयन प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। राधा मुर्मू को सहायिका के रूप में चुना गया। प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीर हमज़ा द्वारा इसको लेकर तिथि निर्धारित की गई है। 4 जनवरी को कसमला में सहायिका के चयन के पश्चात कुंजबोना पंचायत के नगरिया आंगनबाड़ी केंद्र में 6 जनवरी को सेविका का चयन होना है। 6 जनवरी को ही पालोजोरी पंचायत के पालोजोरी टू आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सहायिका का चयन होना है। 8 जनवरी को महुआडाबर के शिखर नवाडीह आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका का चयन जबकि 9 जनवरी को कुंजबोना पंचायत के जुवाथभंगा व कपसा आंगनबाड़ी केंद्र के रिक्त सहायिका पद के लिए चयन का कार्यक्रम निर्धारित है। बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा चयन प्रक्रिया को अंजाम देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चयन प्रक्रिया में चयन समिति सदस्य को भी मौजूद रहने कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।