25 जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल वितरण
मधुपुर एसडीओ राजीव कुमार ने शनिवार को पालोजोरी में रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में जरूरतमंदों के बीच 25 कंबल वितरित किए। इस अवसर पर अंचलाधिकारी और बीडीओ भी मौजूद थे। एसडीओ ने रेडक्रॉस सोसाइटी के नेक...
पालोजोरी प्रतिनिधि मधुपुर एसडीओ राजीव कुमार शनिवार को पालोजोरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रेडक्रॉस सोसाइटी पालोजोरी कार्यालय में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। एसडीओ ने इस अवसर पर 25 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। इस दौरान अंचलाधिकारी अमित भगत, बीडीओ अमीर हमज़ा, बापी मंडल, नीला दास, रमेश टुडू सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। एसडीओ ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी अपने नेक कामों के लिए जाना जाता है। जरूरतमंदों की मदद करना व समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर लोगों को जीवन दान देना इसकी प्राथमिकता रही है। कहा कि ऐसी सोसाइटी का सदस्य बनना उनके लिए भी गर्व की बात है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।