Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSchool Picnic and Educational Tour Students Enjoy Visit to Khandoli Tourist Spot

स्कूली बच्चों का कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवरना के बच्चों ने खंडोली पर्यटन स्थल का भ्रमण किया। बच्चे पहली बार खंडोली पहुंचे और पिकनिक का आनंद लिया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 31 Dec 2024 01:49 AM
share Share
Follow Us on

सारठ प्रतिनिधि शैक्षणिक भ्रमण सह पिकनिक के तहत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवरना के बच्चों ने गिरीडीह जिले के खंडोली पर्यटन स्थल का भ्रमण कर पिकनिक का लुत्फ उठाया। पहली बार खंडोली पहुंचकर बच्चे काफी आनंदित थे। एक साथ बस के माध्यम से शैक्षणिक भ्रमण को लेकर बच्चों में खुशी देखी गई। बच्चों ने जहां पार्क का भ्रमण किया, वहीं लड़के खंडोली पहाड़ भी चढ़े। सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विश्वनाथ पंडित ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में उत्साह का संचार हुआ। साल का अंतिम महीना होने के कारण पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। सहायक शिक्षक सह पिकनिक संयोजक दिलीप कुमार राय ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है। विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे बच्चों से परिचित भी हुए। गिरीडीह जिले के कई शिक्षकों से भी बच्चे रूबरू हुए। शैक्षणिक भ्रमण के मौके पर सहायक अध्यापक अनिता सहाय, राजेश्वर प्रसाद सिंह, ललन कुमार साह, अध्यक्ष पिंकू यादव, अभिभावक प्रकाश पंडित, गौरव पंडित, समेत सुशांत पंडित, सोनम कुमारी, अनुराधा कुमारी, साधना कुमारी, अनिता कुमारी, रुम्पा कुमारी, खुशबू कुमारी, कुसुम कुमारी, कोमल कुमारी, ज्योति कुमारी, सिमरन, श्याम सुंदर पंडित, जयनाथ कुमार, मणिकांत यादव, पिंटू मंडल समेत दर्जनों बच्चे शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें