Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSai Om Ram Sahib s Arrival at Baba Vaidyanath Temple with 100 Devotees for Rudrabhishek

साईं ओमी राम साहिब जी ने किया बाबा वैद्यनाथ का रुद्राभिषेक

साईं ओमी राम साहिब जी रविवार रात बाबानगरी पहुंचे। सोमवार सुबह, उन्होंने 100 श्रद्धालुओं के साथ बाबा वैद्यनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया। इसके बाद, श्री दुआ साहिब और सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 14 Jan 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on

देवघर कार्यालय संवाददाता साईं वड़न शाह दरबार उल्लासनगर, महाराष्ट्र के साईं ओमी राम साहिब जी का आगमन रविवार रात बाबानगरी में हुआ। रविवार रात्रि विश्राम देवघर में करने के बाद सोमवार सुबह वह द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ के दरबार पहुंचे। साईं जी के सान्निध्य में उनके साथ भारतवर्ष के अलग-अलग जगहों से आए हुए 100 श्रद्धालुओं ने सुबह बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण स्थित उमा भवन में बाबा वैद्यनाथ का रुद्राभिषेक किया। उसके पश्चात श्री दुआ साहिब और सत्संग कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय एक होटल के सभागार में किया गया। दुआ साहेब और सत्संग कार्यक्रम में साईं ओमी राम जी ने सत्संग आशीर्वचन सभी ने सुना। यहां प्रसाद और लंगर की व्यवस्था भी करायी गई थी। साईं जी ने बताया कि वह हर वर्ष 13 जनवरी के दिन प्रतिवर्ष द्वादश ज्योतिर्लिंग में किसी एक ज्योतिर्लिंग में 80 से 100 भक्तों के साथ दर्शन-पूजन रुद्राभिषेक करते आ रहे हैं। 4 और ज्योतिर्लिंग में दर्शन-पूजन व रुद्राभिषेक बाकी है। कार्यक्रम क्रियान्वयन के लिए पूज्य सिंधी पंचायत के जीतेश राजपाल, अनिल राजपाल, अजय हरनानी, कुणाल हरनानी, अजीत पाहुजा, अभिषेक राजपाल, दीपक हरनानी, हिमांशु मारीवाला सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें