ट्रेन से बिहार भेजी जा रही 54 केन बीयर बरामद
मधुपुर, प्रतिनिधि। आसनसोल रेल मंडल आरपीएफ की सीआईबी टीम ने साउथ बिहार एक्सप्रेस से बड़ी मात्रा में केन बीयर बरामद की है। बीयर अवैध रूप से बिहार भेजी जा रही थी। जांच के दौरान 54 केन बीयर मिली। जब्त...
मधुपुर, प्रतिनिधि। आसनसोल रेल मंडल आरपीएफ की सीआईबी टीम ने साउथ बिहार एक्सप्रेस से बड़ी मात्रा में केन बीयर बरामद की है। जानकारी के अनुसार बीयर अवैध रूप से बिहार भेजी जा रही थी। शराब तस्करी की सूचना पर वरिष्ठ कमांडेंट ने टीम गठित की थी, जो लगातार इसपर नजर बनाए थी। जांच के दौरान सीआईबी टीम को ट्रेन की एक बोगी के शौचालय से दो बैग मिला, जिसमें 54 केन बीयर थी। टीम ने दोनों बैग आरपीएफ को सौंप दी। आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज एचके सिंह ने बताया कि विदेशी शराब जिला उत्पाद विभाग देवघर को भेज दी गयी है। जब्त बीयर की कीमत हजारों रुपए बतायी गयी है, इस मामले में किसी शराब तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।