Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsRPF Arrests Two Women Smuggling Illegal Liquor on Ananya Express Train

अनन्या एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब के साथ दो युवतियां गिरफ्तार

मधुपुर आरपीएफ ने अनन्या एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में अवैध शराब ले जा रही दो युवतियों को गिरफ्तार किया। दोनों युवतियाँ आसनसोल से पटना के लिए यात्रा कर रही थीं और उनके पास 6 ट्रॉली बैग और 3 पिट्ठू...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 25 April 2025 06:14 AM
share Share
Follow Us on
अनन्या एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब के साथ दो युवतियां गिरफ्तार

मधुपुर प्रतिनिधि कोलकाता से उदयपुर जा रही अनन्या एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में अवैध शराब ले जा रही दो युवतियों को मधुपुर आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विवाह समारोह में कैटरिंग के काम करने वाली दोनों युवती आसनसोल से पटना के लिए ट्रेन के एसी कोच एच वन बोगी में सवार हुई। दोनों के पास 6 ट्रॉली बैग तीन पिट्ठू बैग था। यात्रा के दौरान शराब की एक बोतल टूटने के कारण बोगी में दुर्गंध फैल गयी। उसका विरोध यात्रियों ने किया। विरोध पर कोच अटेंडेंट ने इसकी जानकारी आरपीएफ कंट्रोल रूम आसनसोल को दे दी। ट्रेन मधुपुर पहुंचने पर आरपीएफ की टीम ने एसी कोच की तलाशी लेकर दोनों युवती से पूछताछ की। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर ट्रॉली बैग और अन्य पिट्ठू बैग के साथ दोनों को मधुपुर स्टेशन पर उतारा। इस बीच पुलिस को देख युवतियों के साथ सफर कर रहा एक युवक भागने में सफल रहा। आरपीएफ ने बताया कि ट्रॉली बैग और पिट्ठू बैग खोलने पर भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली है। सूचना पर जीआरपी महिला पुलिसबल पहुंचकर हिरासत में लिए गए युवतियों से पूछताछ कर रही है। आरपीएफ ने बताया कि जब्त ट्रॉली बैग और पिट्ठू बैग से करीब 750 एमएल की 35 पीस ब्लेंडर स्प्राइट, 750 एमएल 12 पीस रॉयल चैलेंज की, 20 पीस रॉयल स्टैग व 12 पीस फ्रुटी विदेशी शराब मिले हैं। जब्त शराब की कुल अनुमानित राशि 71 हजार 800 रुपए बतायी गयी। हिरासत में लिए गए दोनों युवतियां बिहार के पटना शराब ले जा रही थी। दोनों वैशाली जिले की रहने वाली है। बताया जाता है की विवाह समारोह में शराब खपाने के उदेश्य से भारी मात्रा में बंगाल से विदेशी शराब बिहार ले जायी जा रही थी। आरपीएफ ने बताया कि हिरासत में ली गयी दोनों युवतियों और जप्त शराब को आगे की कार्रवाई के लिए देवघर जिला उत्पाद विभाग को सौंपा जाएगा। फिलहाल आरपीएफ पूरे मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें