Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरRPF Arrests Attachee Lifter at Jasidih Railway Station Recovers Stolen Goods

जसीडीह : रंगेहाथ अटैची लिफ्टर गिरफ्तार

जसीडीह रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने एक अटैची लिफ्टर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी का ट्रॉली बैग, लैपटॉप, कपड़े, और एटीएम बरामद हुआ। आरोपी सूरज को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 19 Sep 2024 08:01 PM
share Share

जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने एक अटैची लिफ्टर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर रेल पुलिस को सुपुर्द कर दिया। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बदमाश के पास से चोरी की ट्रॉली बैग से लैपटॉप, कपड़े, एटीएम समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि गत बुधवार रात एएसआई रंजीत पासवान समेत जवानों के साथ गश्त कर रहे थे। उसी दरम्यान प्लेटफॉर्म के बाहर पोर्टिको में जांच पड़ताल के लिए निकलने पर देखा कि एक व्यक्ति तेजी से ट्रॉली बैग लेकर जा रहा है। उसे रोक कर बैग में रखे सामानों के बारे में पूछताछ करने पर वह बैग के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे पाया। पुलिस ने जांच के क्रम में बैग से साड़ी, सूट, कपड़ा, लैपटॉप, एटीएम, कास्मेटिक सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के लक्खीसराय जिला अंतर्गत कवैय थाना निवासी सूरज के रूप में की गई। घटना को लेकर आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी को सौंप दिया। रेल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें