मोहनपुर : बकरी व्यापारी से लूट मामले में आठ पर प्राथमिकी
देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया जंगल में बकरी व्यापारी विजय कुमार मेहता के साथ लूट की घटना हुई। आठ बदमाशों ने व्यापारी की गाड़ी रोकी, फायरिंग की और मोबाइल फोन छीनकर भाग गए। पुलिस ने अपराधियों...

देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया जंगल के पास शुक्रवार को बकरी व्यापारी से लूट की घटना के बाद शनिवार को पीड़ित व्यापारी ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात आठ अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। पीड़ित व्यापारी विजय कुमार मेहता गढ़वा से बकरियां, भेड़ें और खस्सी खरीदकर पीकअप से मोहनपुर लौट रहे थे। जब पिकअप से मोहनपुर थाना के डुमरिया जंगल के पास पहुंचे, तो स्कॉर्पियो सवार आठ बदमाशों ने गाड़ी रोक ली। बदमाश ने फायरिंग कर गाड़ी से उतरने को कहा। बदमाशों ने व्यापारी से मोबाइल फोन छीन लिए और पिकअप लेकर फरार हो गए। घटना के बाद व्यापारी ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों को अलर्ट कर अपराधियों की तलाश शुरू की। बदमाशों ने व्यापारी की गाड़ी रिखिया थाना क्षेत्र में छोड़ दी और फरार हो गए। लगातार दो घटनाएं होने से व्यापारियों में दहशत फैल गई है। प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने घटना स्थल से लेकर गाड़ी बरामदगी स्थल तक की सड़कों के चौक-चौराहे अवस्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला। 36 घंटे के अंदर मोहनपुर थाना क्षेत्र में यह दूसरी लूट की घटना है, व्यापारियों को अपराधियों ने निशाने पर रखा है। व्यापारियों में भय का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।