Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsRobbery in Deoghar Thieves Steal Cash and Jewelry Worth Lakhs from Home

मोहनपुर : सेंधमारी कर लाखों की चोरी

देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के आगेय गांव में चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चुरा ली। घटना 22 अप्रैल की रात हुई, जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। पीड़ित रवि कुमार दास ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 25 April 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
मोहनपुर : सेंधमारी कर लाखों की चोरी

देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र के आगेय गांव में चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर नकदी समेत लाखों रुपए के जेवरात चुरा लिए। घटना के संबंध में पीड़ित रवि कुमार दास ने मोहनपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी के अनुसार, घटना 22 अप्रैल रात की है। परिवार के सभी सदस्य भोजन कर सो गए थे। अगली सुबह जब घर के लोग उठे, तो देखा कि घर की दीवार में सेंधमारी की गई थी। जैसे ही परिजन घर के अंदर पहुंचे सारा सामान बिखरा पड़ा था, आलमारी खुली थी और कीमती वस्तुएं गायब थीं। रवि कुमार दास ने बताया कि बेटी की शादी आने वाले दिनों में होने वाली है, उसके लिए नकद 40 हजार रुपए और करीब 80 हजार रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण घर में सुरक्षित रखे थे। परंतु चोरों ने सभी सामानों पर हाथ साफ कर दिया। घर में रखे कांसा के बर्तन भी गायब हैं। चोरी की घटना के बाद कुछ दिन तक परिजनों ने अपने स्तर से पता लगाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो अंततः थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें