सीएसपी संचालक से 80 हजार व मोबाइल लूटे
मधुपुर में बुच्ची रेलवे फाटक के पास सीएसपी संचालक संतोष मंडल से दो अपराधियों ने 80 हजार नकद और मोबाइल लूट लिया। बदिया गांव निवासी संतोष ने पुलिस को घटना की सूचना दी। लुटेरे मधुपुर की तरफ फरार हो गए...
मधुपुर। बुच्ची रेलवे फाटक मुख्य सड़क के पास सीएसपी चलाने वाले संतोष मंडल से दो अपराधियों ने 80 हजार नकद और मोबाइल लूट लिए। बदिया गांव निवासी सीएसपी संचालक संतोष मंडल ने मधुपुर पुलिस को घटना के बाद लिखित सूचना देते हुए कहा है कि उसे देवीपुर स्टेट बैंक से सीएसपी मिला है। बुच्ची रेल फाटक के पास मधुपुर- देवघर मुख्य पथ पर सीएसपी चलता है। शुक्रवार को 11 बजे दिन में दो व्यक्ति सीएसपी आए और बैग व दराज में रखे 80 हजार रुपए और दो सिम लगा एक मोबाइल लेकर मधुपुर की तरफ चले गए। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।