Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरRising Mobile Theft and Snatching Incidents in Deoghar 65 Complaints Filed

शहरी क्षेत्र में मोबाइल चोरी व छिनतई में वृद्धि

देवघर के नगर थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी और छिनतई की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। पिछले 30 दिनों में 65 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं। अपराधी बिना किसी परेशानी के मोबाइल छीनकर फरार हो जा रहे हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 23 Nov 2024 01:00 AM
share Share

देवघर। नगर थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी और छिनतई की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। यह घटनाएं कभी राह चलते, कभी सब्जी खरीदते तो कभी टोटो पर यात्रा करते हुए सामने आ रही हैं। अपराधी बड़ी सफाई से लोगों के मोबाइल छीनकर फरार हो जा रहे हैं, जिससे पीड़ित को समझने का मौका भी नहीं मिलता और उनकी मोबाइल गायब हो जाता है। पिछले 30 दिनों में नगर थाना क्षेत्र से मोबाइल चोरी और छिनतई की 65 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई हैं। इन घटनाओं के बढ़ने से न केवल लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है, बल्कि उनके व्यक्तिगत सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं। इन घटनाओं में सामान्यत: पीड़ित व्यक्ति को अचानक निशाना बनाया जाता है और अपराधी बिना किसी परेशानी के अपना काम कर फरार हो जाते हैं। अभी तक इन घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। पुलिस ने कहा है कि जल्द सुरक्षा उपायों को सख्त करेंगे। इनमें पैदल गश्त बढ़ाना और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी को बढ़ाना शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें