मोहनपुर: पर्यटकों की सुरक्षा पर सवाल
देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र में तीर नगर में पर्यटकों के साथ छिनतई की घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल ही में त्रिकुट पहाड़ के पास एक पर्यटक के साथ छिनतई की कोशिश हुई, लेकिन सुरक्षा गार्ड की सजगता से बचाव...

देवघर,प्रतिनिधि। जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीर नगर में पर्यटकों के साथ हो रही छिनतई की घटनाओं ने सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते गुरुवार को त्रिकुट पहाड़ के घुमने आए पर्यटक से छिनतई होने के बाद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों का मनोबाल बढ़ गया । शनिवार को तीर नगर के पास स्थित वाटर पार्क घूमने आए एक पर्यटक को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन समय रहते स्थानीय सुरक्षा गार्ड की सतर्कता से घटना को टाल दिया गया। मामले की जानकारी वाटर पार्क के मालिक ने पुलिस को दी । इसके बावजूद अबतक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 12 बजे दो पर्यटक जैसे ही त्रिकुट पहाड़ के पास स्थित वाटर पार्क की ओर बढ़ रहे थे, तभी कुछ संदिग्ध युवकों ने उन्हें घेरने की कोशिश की। लेकिन पार्क में तैनात एक निजी सुरक्षा गार्ड की सक्रियता से बदमाश भाग निकले और किसी तरह की छिनतई नहीं हो पाई। घटना की जानकारी तत्काल मोहनपुर थाना को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही वाटर पार्क के मालिक अपने परिजनों के साथ मोहनपुर थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि त्रिकुट पहाड़ और इसके आसपास का इलाका धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक आते हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों से इस क्षेत्र में घटनाओं की संख्या बढ़ गई हैं। कई पर्यटक पहले भी इस तरह की घटनाओं का शिकार हो चुके हैं, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है। इस मामले में मोहनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किसी पर्यटक द्वारा अबतक लिखित आवेदन नहीं दिया है। लेकिन सूचना मिला था । जिसके आधार पर पीसीआर वैन के पदाधिकारी मामले की जांच करने के लिए गए थे । जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी । छिनतई का शिकार युवक ने थाना में सूचना देने के बाद नहीं दिया आवेदन : मिली जानकारी के अनुसार घटना का शिकार दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत बंदरी गांव निवासी युवक पर साइबर अपराध के मामले कोर्ट में दर्ज रहने के कारण उसके साथ घटना होने के बाद सिर्फ सूचना देने के लिए गया था । लेकिन पुलिस ने उससे लिखित आवेदन देने के लिए कहा तो आवेदन लाने की बात कह कर मौके से फरार हो गया । सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के एक ऐसे गिरोह सक्रिय हुए हैं जो साइबर अपराध में संलिप्त युवक को टारगेट कर घटना का अंजाम देते है। जिससे वह किसी प्रकार की कार्रवाई के लिए आगे नहीं बढ़ सके ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।