Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरRising Cyber Fraud in Madhupur West Bengal Police Investigates

साइबर ठग की तलाश में बंगाल पुलिस पहुंची मधुपुर

मधुपुर में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पश्चिम बंगाल की पुलिस जामा गांव पहुंचकर आरोपित के घर का सत्यापन कर रही है। एक युवक की संलिप्तता उजागर होने पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 13 Nov 2024 12:57 AM
share Share

मधुपुर प्रतिनिधि अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र में साइबर ठगी की अपराध लगातार बढ़ती जा रही है। विभिन्न प्रदेश की पुलिस का आगमन क्षेत्रों में हो रहा है। पुलिस साइबर ठग की तलाश कर रही है। पश्चिम बंगाल के हीरापुर थाना पुलिस साइबर ठग की तलाश में मंगलवार को मधुपुर पहुंची। पुलिस ने बताया कि मधुपुर थाना क्षेत्र के जामा गांव जाकर साइबर ठग के घर का सत्यापन किया। आरोपित के संबंध में परिवारवालों से पूछताछ की। पुलिस ने कहा कि सत्यापन के बाद मामले में अग्रेतर कार्रवाई होगी। पुलिस ने बताया कि साइबर ठग के बंगाल के हीरापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को फोन कर और बैंक की गुप्त विवरणी हासिल की। उसके बाद खाता से फर्जी ढंग से हजारों रुपए की निकासी कर ली। ठगी के बाद पीड़ित द्वारा हीरापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बताया जाता है कि मामला दर्ज होने के बाद अनुसंधान के क्रम में मधुपुर थाना क्षेत्र के जामा गांव का एक युवक की संलिप्तता उजागर हुई है। इसी आधार पर पश्चिम बंगाल की पुलिस मधुपुर पहुंची है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें