डीसी ने की राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा
देवघर में उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा बैठक हुई। सभी कार्यालयों के वेतन निकासी पदाधिकारियों को कर्मियों का पोर्टल पर पंजीकरण कराने के निर्देश दिए...

देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान डीसी द्वारा सभी कार्यालय के वेतन निकासी पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि सभी अपने अधिनस्त कर्मियों का पोर्टल पर पंजीकरण कराते हुए अग्रेतर कार्रवाई के लिए अग्रसारित करें। उन्होंने कहा कि राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा अपने कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर शुरू की गई एक महत्त्वपूर्ण योजना है। जिसके तहत लाभुकों एवं उनके आश्रितों को प्रति वर्ष पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा। साथ ही झारखंड राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन के लिए कई दस्तावेज आवश्यक हैं। जिसमें ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और रोजगार संबंधी विवरण शामिल है। मौके पर डीसी ने सभी कार्यालय प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने कार्यालय के अहर्ता रखने वाले कर्मियों का एसईएचआईएस डॉट झारखंड डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण एवं अप्लाई कराएं, फिर उसे क्क्व लेवल से अप्रूव करते हुए राज्य को भेजें। ताकि राज्य स्तर से सभी को योजना का लाभ दिलाया जा सके। इस अवसर पर अपर समाहर्ता हीरा कुमार, सिविल सर्जन डॉ.युगल किशोर चौधरी, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नरेश रजक, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला खनन पदाधिकारी सुभाष रविदास, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी यश राज, कार्यपालक अभियंता एवं अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।