धूमधाम से शांतिपूर्ण माहौल में मना रामनवमी
मारगोमुंडा, महजोरी, भंडारो, और अन्य गांवों में रविवार को रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने हनुमान मंदिर में पूजा की और सुख-शांति की कामना की। कई जगह रामनवमी जुलूस निकाले गए और...

मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। मारगोमुंडा सहित महजोरी, भंडारो, खमरबाद, पटटाजोरी, नोनियाद, कुशमाहा, तराजोरी, पांडेसिंघा, बाघशीला, कोलहुआ, चतरमा गोराडीह, कोरीडीह, लहरजोरी, करंजो, फागो, पंदनिया पुरानी चिहुंटिया द्वारपहाड़ी, खजुरियाटांड़, केंदुआटांड़, बोगइया, डुमरिया आदि गांव में रविवार को रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालु हनुमान मंदिर में जाकर विशेष रूप से पूजा-अर्चना कर सुख, शांति और समृद्धि की मनोकामना मांगी। रामनवमी के मौके पर लोगों ने अपने-अपने घरों में बजरंगबली का ध्वजारोहण कर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर कई जगह में रामनवमी जुलूस निकल गया और अखाड़ा का आयोजन किया गया। रामनवमी अखाड़ा में आसपास सहित दूर-दराज के कलाकारों ने हिस्सा लेकर अपना-अपना करतब दिखाया। रामनवमी को लेकर मारगोमुंडा, भंडारो, खमरबाद में रामचरितमानस संपूर्ण पाठ, अखंड हरि-कीर्तन का भी आयोजन किया गया। इधर रामनवमी पर्व के सफल संचालन को लेकर थाना प्रभारी तरुण बाखला के नेतृत्व में गठित टीम लगातार इलाके में गश्ती करते रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।