Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsRam Navami Celebrations in Deoghar Grand Worship at Baidyanath Temple

बाबानगरी में रामनवमी की धूम, सभी बजरंगबली मंदिरों में पूजा संपन्न

देवघर में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बाबा वैद्यनाथ मंदिर और बजरंगबली मंदिरों में विशेष पूजा आयोजित की गई। श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई, और मंदिरों को आकर्षक विद्युत लाईटों से सजाया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 7 April 2025 05:18 AM
share Share
Follow Us on
बाबानगरी में रामनवमी की धूम, सभी बजरंगबली मंदिरों में पूजा संपन्न

देवघर,प्रतिनिधि। द्वादश ज्योतिर्लिंग में से सर्वश्रेष्ठ मनोकामना लिंग बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर के शहरी इलाका सहित ग्रामीण इलाकों में रविवार को रामनवमी की धूम मची रही। रामनवमी त्योहार को लेकर जहां एक ओर बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण अवस्थित राम-जानकी मंदिर में राम,लक्ष्मण व सीता की प्रतिमा का भव्य शृंगार कर विशेष पूजा की गयी, वहीं बाबा मंदिर प्रांगण अवस्थित बजरंगबली मंदिर में भी बजरंगबली की विशेष पूजा की गयी। इस दौरान बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी। इसके साथ ही शहरी व ग्रामीण इलाकों के सभी बजरंगबली मंदिर और राम-जानकी मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गयी। इस दौरान जिले के सभी बजरंगबली मंदिरों को रंग बिरंगे आकर्षक विद्युत लाईटों से सजाया गया। बहुत सारे मंदिरों में रामनवमी को लेकर अष्टयाम का भी आयोजन किया गया। शहर के कुछ मंदिरों से जहां एक ओर झांकी निकाली गयी, वहीं दूसरी ओर कुछ बजरंगबली मंदिरों से अखाड़ा व जुलूस निकाला गया। जलसार रोड स्थित बजरंगबली मंदिर सह महावीर अखाड़ा से भव्य जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में बजरंगबली की भव्य व विशाल प्रतिमा को शामिल किया गया। इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु इस जुलूस में शामिल हुए। जिसमें पूर्व विधायक नारायण दास भी शामिल हुए। यह जुलूस सह अखाड़ा बजरंगबली मंदिर से निकलकर बाजार के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए वापस महावीर अखाड़ा में आकर समाप्त हुआ। इस दौरानअखाड़े में भक्तों व श्रद्धालुओं द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाया गया। इसके साथ ही बजरंगी चौक स्थित बजरंगबली मंदिर, स्टेशन रोड स्थित बजरंगबली मंदिर, सत्संग चौक स्थित बजरंगबली मंदिर, शिवलोक परिसर स्थित बजरंगबली मंदिर सहित सैकड़ों मंदिरों में विधि-विधान पूर्वक हनुमानजी की पूजा अर्चना कर धार्मिक अनुष्ठान के साथ रामनवमी मनायी गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें