Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsRam Navami Celebrations in Chitra Religious Processions and Devotional Atmosphere

चितरा में रामनवमी की धूम, मंदिरों में पूजा अर्चना से माहौल भक्तिमय

चितरा कोलियरी क्षेत्र में राम नवमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई और श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना की। धार्मिक जुलूस के दौरान भक्तों ने भगवा ध्वज लहराते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 7 April 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
चितरा में रामनवमी की धूम, मंदिरों में पूजा अर्चना से माहौल भक्तिमय

चितरा,प्रतिनिधि। चितरा कोलियरी क्षेत्र में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्मोत्सव रामनवमी की धूम मची रही। मौके पर चितरा के दुखिया बाबा शिव मंदिर प्रांगण स्थित राम दरबार मंदिर, वर्कशॉप स्थित राम जानकी सह हनुमान मंदिर, भवानीपुर स्थित बजरंगबली मंदिर सहित क्षेत्र के विभिन्न बजरंगबली मंदिरों में विधि विधान के साथ पुरोहितों द्वारा वार्षिक पूजा अर्चना की गयी। साथ ही श्रद्धालुओं ने भी विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान चारों ओर भगवा ध्वज लहराता रहा और धार्मिक गीत बजते रहे। जिससे माहौल भक्तिमय बना रहा। वहीं रामनवमी के मौके पर झांकी व धार्मिक जुलूस निकाला गया। रामनवमी के अवसर पर चितरा के अंबेडकर चौक स्थित राम जानकी सह हनुमान एवं टेढ़ी मोड़ स्थित बजरंगबली मंदिर से झांकी एवं धार्मिक जुलूस निकाला गया। इस मौके पर जुलूस में शामिल लोगों ने भगवा ध्वज लहराते हुए जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए सड़क पर निकले। जिससे चारों तरफ का माहोल भक्तिमय बना रहा। इस जुलूस में काफी स्थानीय लोग शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें