टाटा-बक्सर समेत 10 ट्रेनें रद्द, रीशेड्यूल व रेगुलेशन
आद्रा डिवीजन में विकास कार्य के लिए रेलवे ने 24 और 25 नवंबर को ट्रैफिक पावर ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। इसके कारण 10 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कई ट्रेनों का रीशेड्यूल और मार्ग परिवर्तन किया...
जसीडीह। आद्रा डिवीजन के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य को लेकर रेलवे द्वारा ट्रैफिक पावर ब्लॉक लेने का फैसला लिया गया है। जिसके तहत 24 एवं 25 नवंबर को 10 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। जबकि कई ट्रेन रीशेड्यूल व रेगुलेशन एवं मार्ग परिवर्तन कर चलाने का निर्णय लिया गया है। आसनसोल पीआरओ के मुताबिक आवश्यक इंजीनियरिंग कार्यों को सुविधाजनक बनाने के लिए आद्रा मंडल में ट्रैफिक-सह-पावर ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है। 24 नवंबर यानि रविवार को झांझरा गरबेटा अप और डाउन लाइन ब्लॉक सेक्शन के झांझरा गरबेटा/शंकरुली सेक्शन में समपार फाटक संख्या एसजे-4 (चरण-I) के बदले एनएचएस शुरू करने के लिए 8.15 घंटे का ट्रैफिक-सह-पावर ब्लॉक लगाया जाएगा। इसके अलावा, टाटानगर कांड्रा उरमा सेक्शन के बीच ब्रिज नंबर 399 पर ब्रिज नवीनीकरण के लिए 6.45 घंटे का ब्लॉक लगाया जाएगा। जिसके कारण आसनसोल मंडल में ट्रेन सेवाओं में बदलाव किए गए हैं। इसके परिणामस्वरूप निम्नलिखित ट्रेन परिचालन सेवाएं प्रभावित होंगी। जिसमें 23 और 24 नवंबर को 18183 टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस की होने वाली यात्रा 23 से 24 नवंबर 18184 बक्सर टाटानगर एक्सप्रेस होने वाली यात्रा को 24 और 25 नवंबर को रद्द की गई है। इसके अलावा 24 नंबर को 13512/13511 आसनसोल टाटानगर आसनसोल एक्सप्रेस, 03594/03593 आसनसोल पुरुलिया आसनसोल मेमू, 08644/08643 आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन नंबर 03598/03597 आसनसोल रांची आसनसोल मेमू पैसेंजर, 08174/08652 टाटानगर आसनसोल/आसनसोल बाराभूम मेमू पैसेंजर रद्द कर दी गई है। इसके अलावा कई ट्रेनों का परिचालन सेवाओं का संक्षिप्त समापन/आरंभ की जाएगी। जिसमें 24 नंबर को 08173 आसनसोल टाटानगर मेमू पैसेंजर की यात्रा आद्रा में संक्षिप्त रूप से समाप्त हो जाएगा और वापसी में संक्षिप्त रूप से आद्रा से ही आरंभ होगी। आद्रा टाटानगर के बीच परिचालन सेवाएं रद्द रहेंगी। वहीं 08651 बाराभूम आसनसोल मेमू पैसेंजर की यात्रा आद्रा से संक्षिप्त रूप से आरंभ होगी। बाराभूम-आद्रा के बीच परिचालन सेवाएं रद्द रहेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।