Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsRailway Traffic Block Train Operations Altered due to Overbridge and Non-Interlocking Work

आसनसोल मंडल में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक, ट्रेनें संशोधित

आसनसोल रेल मंडल में 2 मार्च को फुट ओवर ब्रिज और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन और कुछ को रद्द किया गया है। लखनऊ मंडल में भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 28 Feb 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
आसनसोल मंडल में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक, ट्रेनें संशोधित

जसीडीह प्रतिनिधि आसनसोल रेल डिवीजन अंतर्गत जसीडीह-झाझा मधुपुर रेलखंड के बीच फुट ओवर ब्रिज कार्य को लेकर 2 मार्च को ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। आसनसोल रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे द्वारा जसीडीह स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या- 1 और 2 के बीच फुट ओवरब्रिज, मथुरापुर-शंकरपुर सेक्शन में सीमित ऊंचाई वाले सब-वे संख्या 24 और सिमुलतल्ला-घोरपारन सेक्शन में सीमित ऊंचाई वाले सब-वे संख्या 36 के निर्माण व सिमुलतल्ला स्टेशन लिमिट पर फुट ओवर ब्रिज हटाने के कार्य किया जाएगा। इसके तहत रविवार को पावर और ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेलवे ने कुछ ट्रेनों के परिचालन मे संशोधित किया है। इस बारे में पहले विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया गया था, जिसे संशोधित किया गया है। गाड़ी संख्या- 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस को किऊल-जमालपुर साहिबगंज-सैंथिया-अंडाल के बजाय बरौनी-मुंगेर-भागलपुर-साहिबगंज-रामपुरहाट-सैंथिया-अंडाल-आसनसोल के रास्ते चलायी जाएगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर- 02023/02024 हावड़ा-पटना-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल 2 मार्च को नहीं चलने के कारण पुनर्निर्धारण वापस ले लिया गया है। आगामी 2 मार्च को आसनसोल रेल मंडल के विभिन्न स्थानों में होने वाले विकासात्मक कार्य को लेकर ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया जाएगा, जिसकी वजह से 12 मेमू ट्रेन कॉलेज कर दिया गया है। वहीं कई एक्सप्रेस ट्रेन के मार्ग बदल दिए गए हैं। इस कारण वाराणसी- देवघर और देवघर-वाराणसी व हावड़ा-पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों के भी समय सारणी में बदलाव किया गया है। वहीं कई ट्रेनें मार्ग परिवर्तित कर चलायी जाएगी।

लखनऊ मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग, पंजाब मेल ट्रेन के मार्ग में बदलाव: जसीडीह। उत्तर रेलवे के लखनऊ रेल मंडल में रेलवे द्वारा आगामी इंटरलॉकिंग कार्य कोई ध्यान में रखते हुए हावड़ा-अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल के मार्ग में अस्थाई परिवर्तन किया गया है। यह बदलाव 5 से 12 मार्च तक प्रभावी रहेगा। होली के दरम्यान यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ के हवाले से बताया गया कि लखनऊ रेल मंडल में मां बेल्हा देवी धाम-प्रतापगढ़ जंक्शन पिरथीगंज-मां बाराही देवी धाम-गौरा स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य 6 से 12 मार्च तक इंटरलॉकिंग लेने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान पंजाब मेल निर्धारित मार्ग से हटकर वैकल्पि मार्ग से संचालित की जाएगी। परिणामस्वरूप गाड़ी संख्या- 13005/13006 हावड़ा-अमृतसर-हावड़ा मेल 5 से 11 मार्च तक की यात्रा को अपने वर्तमान मार्ग वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम, प्रतापगढ़, लखनऊ के बजाय वाराणसी, जफराबाद , सुल्तानपुर, लखनऊ के मार्ग से चलाया जाएगा। उक्त ट्रेन का ठहराव अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में भदोही, जंघई जंक्शन, बादशाहपुर, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, अमेठी, गौरीगंज, जायस, रायबरेली जंक्शन और बछरावां पर नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें