जसीडीह : आरपीएफ ने किया रूट फ्लैग मार्च
जसीडीह में यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ और जीआरपी ने एक संयुक्त रूट फ्लैग मार्च का आयोजन किया। इस दौरान जसीडीह, सिमुलतल्ला, देवघर और कटोरिया रेलखंड के आसपास संवेदनशील क्षेत्रों की जांच की गई।...

जसीडीह। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ व जीआरपी ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से रूट फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। इसके तहत जसीडीह, सिमुलतल्ला, देवघर, कटोरिया रेलखंड समेत रेलवे स्टेशन के आसपास संवेदनशील क्षेत्रों भ्रमण किया। इस दौरान स्टेशन क्षेत्र की बारीकी से जांच की गई और रेल पटरियों की स्थिति का भी आकलन किया गया। फ्लैग मार्च के अंतर्गत स्टेशनों पर विशेष गश्त की गई। रेल सुरक्षाबल सरकारी रेलवे पुलिस तथा अन्य सहयोगी विभागों की टीमों ने अभियान में भाग लिया। रेलवे के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की भी जांच की गई, ताकि किसी भी प्रकार की संभावित गड़बड़ी या सुरक्षा से जुड़ी आशंका को रोका जा सके।
आरपीएफ ने कहा कि किसी भी स्थान से कोई प्रतिकूल रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है और ना ही कोई असामान्य गतिविधि दर्ज की गई है। निरीक्षण से यह स्पष्ट होता है कि रेलवे क्षेत्र पूर्ण रूप से सुरक्षित है और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।