सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का विस्तार
रेलवे ने रक्सौल से सिकंदराबाद के बीच चल रही स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बढ़ाया है। गाड़ी संख्या- 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 6 जनवरी से 31 मार्च तक हर सोमवार को चलेगी, जबकि गाड़ी संख्या- 07006...
जसीडीह, प्रतिनिधि। रेलवे ने रक्सौल से सिकंदराबाद के बीच चलाई जा रही सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ के हवाले से बताया गया कि यात्रियों की सुविधा के लिए सिकंदराबाद-रक्सौल और रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन जारी रखेगा। गाड़ी संख्या- 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 6 जनवरी व 31 मार्च तक तक प्रत्येक सोमवार को और गाड़ी संख्या- 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 9 जनवरी से 3 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।