Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरPrincipal Anju Srivastava Visits Mother s International School with Husband Praises Students Discipline

बच्चे मोबाइल, इंटरनेट का सदुपयोग करें : अंजू श्रीवास्तव

मधुपुर के मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में हिंदू कॉलेज दिल्ली की प्रिंसिपल प्रोफेसर अंजू श्रीवास्तव और उनके पति संदीप श्रीवास्तव ने छात्रों का स्वागत किया। अंजू ने बच्चों के अनुशासन और पढ़ाई की प्रशंसा की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 24 Nov 2024 01:18 AM
share Share

मधुपुर,प्रतिनिधि। देश के सबसे पुराने और प्रसिद्ध हिंदू कॉलेज दिल्ली की प्रिंसिपल प्रोफेसर अंजू श्रीवास्तव और उनके पति अवकाश प्राप्त आईआरएस संदीप श्रीवास्तव बाबा वैद्यनाथ की पूजा अर्चना के बाद शनिवार को मदर्स इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे। जहां हजारों छात्र-छात्राओं ने स्कूल बैण्ड के साथ पारंपरिक ढंग से स्वागत किया। पति-पत्नी घूम-घूम कर स्कूल के बच्चों से मिले। मौके पर हिंदू कॉलेज दिल्ली की प्रिंसिपल प्रोफेसर अंजू श्रीवास्तव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों का अनुशासन, व्यवहार, स्वागत और पढ़ाई की व्यवस्था देखकर नि:शब्द हूं। मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक मनोज कुमार कलबलिया कभी हिंदू कॉलेज में छात्र हित और व्यवस्था सुधार के लिए प्रधानमंत्री के पद पर रहे थे‌। आज मधुपुर जैसे छोटे शहर में बच्चों का भविष्य संवारने में जुटे हैं। बच्चे इंटरनेट का सदुपयोग करें, दुरूपयोग नहीं एवं तकनीक में अपडेट रहे। ऑनलाइन पढ़ाई करें लेकिन किताब जरूर पढ़ें। यहां छात्र-छात्राओं की समान अनुपात देखकर काफी खुशी हुई, ऐसा देश के बड़े शहरों में नहीं दिखता। मदर्स इंटरनेशनल मधुपुर के बच्चे भविष्य में उच्च शिक्षा के लिए हिंदू कॉलेज आएं यही कामना करती हूं। पूर्व आईआरएस संदीप श्रीवास्तव ने कहा एयरपोर्ट की व्यवस्था होने से अब देवघर आना-जाना आसान हो गया। मदर्स इंटरनेशनल के बच्चे अच्छा कर रहे हैं। यहां आकर काफी खुशी हुई। मौके पर मैनेजिंग ट्रस्टी सुषमा अग्रवाल, विद्यालय की मैनेजर दृष्टि गर्ग आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें