Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPower Supply Disruption on February 9 Due to Maintenance Work in Jasidih

मेंटेनेंस कार्य को फीडर बाधित, कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित

जसीडीह बिजली विभाग द्वारा 9 फरवरी को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मानिकपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र के सभी 11 केवी फीडर मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 9 Feb 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
मेंटेनेंस कार्य को फीडर बाधित, कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित

जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस कार्य के चलते मानिकपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र के 11 केवी के सभी फीडर रविवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार यह कार्य विद्युत प्रणाली दुरुस्त करने और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता डेविड कुमार ने बताया कि 9 फरवरी को सुबह 10 से शाम के 4 बजे तक कोली पहाड़, दर्दमारा, पतारडीह, फेज 1 व 2 एवं नावाडीह और पुनासी फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है। जिससे भविष्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उपभोक्ताओं को असुविधा से बचने के लिए आवश्यक तैयारियां करने की सलाह दी गई है। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। विभाग ने यह भी आश्वासन दिया है कि निर्धारित समय के भीतर कार्य पूरा कर लिया जाएगा और आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें