डिप्रेशन का शिकार पॉल्ट्री फॉर्म मालिक ने की आत्महत्या
देवघर के खमार गांव में 33 वर्षीय पॉल्ट्री फॉर्म मालिक पिंकू वर्मा ने डिप्रेशन के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके परिवार ने बताया कि व्यवसाय में लगातार नुकसान और मानसिक तनाव के कारण उन्होंने यह...
देवघर, प्रतिनिधि देवीपुर थाना क्षेत्र के खमार गांव में सोमवार को पॉल्ट्री फॉर्म मालिक 33 वर्षीय पिंकू वर्मा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जाता है कि डिप्रेशन में आकर उसने यह कदम उठाया है। मामले की जानकारी परिवार वालों को होते ही सूचना देवीपुर थाना को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर परिजनों के समक्ष पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में मृतक के पिता- हीरा वर्मा ने बताया कि पिंकू पॉल्ट्री फॉर्म चलाता था। बताया कि 25-30 पॉल्ट्री फॉर्म है। कारोबार अक्सर मौसम परिवर्तन, बीमारियों और बाजार की अस्थिरता से प्रभावित होता है। इसी को लेकर उनका पुत्र पिछले काफी दिनों से परेशान चल रहा था। उसने धंधे में काफी नुकसान होने की जानकारी दी थी। बावजूद सभी परेशानियों को दूर करने की बात भी कहता था। पिता की मानें तो लगातार परेशानियों के चलते मानसिक तनाव व डिप्रेशन में चला गय। उसी कारण घर में किसी को जानकारी दिए बगैर पुत्र ने यह कदम उठा लिया। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल के लिए मृतक की मोबाइल जब्त कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।