डिस्पैच सेंटर में पोलिंग पार्टियों के लिए हेल्प डेस्क व अन्य सुविधा
देवघर में 19 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पार्टियों को कुमैठा स्टेडियम से उनके मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। सुबह 6 बजे से सभी अधिकारी और कर्मी चुनावी सामग्री के साथ निकले।...
देवघर। विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत 19 नवंबर मंगलवार को 13-मधुपुर विधानसभा, 14-सारठ विधानसभा एवं 15-देवघर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर कुमैठा स्टेडियम में निर्मित डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियों को उनके मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। इस दौरान सुबह 6 बजे से ही सभी वरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी, मतदान कर्मी, बूथ एप रिसॉर्स पर्सन, सुरक्षा कर्मी व अन्य कर्मी डिस्पैच सेंटर से ईवीएम, वीवीपैट व अन्य चुनाव संबंधी सामग्री को लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हुए। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों, मतदान कर्मियों व निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त लोगों को कुमैठा स्टेडियम परिसर में बनाए गए टी-स्टॉल, फूड स्टॉल व कैंटिन में नास्ता व भोजन ग्रहण करते हुए देखा गया। बता दें कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार कुमैठा स्टेडियम परिसर में आवश्यक सभी सुविधाओं के अलावा कैंटिन, फूड स्टॉल एवं टी-स्टॉल लगाया गया था। ताकि मतदान कराने के लिए डिस्पैच सेंटर से जाने वाले सभी पोलिंग पार्टी को चाय-नास्ता, भोजन आदि में सहूलियत हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।