कुंडा: चोरी का सामान के साथ गिरफ्तार तीन चोर को भेजा न्यायिक हिरासत
देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र में एक टोटो शोरूम से 3 लाख 50 हजार रुपये का सामान चोरी हुआ था। पुलिस ने 24 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया। चोरों ने शोरूम में लगे ताले तोड़कर...
देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र के करनी बाद स्थित एक टोटो शोरूम में हुई 3 लाख 50 हजार रुपये की टोटो का सामान चोरी होने मामले में थाना प्रभारी विकास पासवान की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने 24 घंटे में मामले का उद्भेन कर लिया है। उन्होने थाना क्षेत्र के बलिया चौकी गांव में छापेमारी कर तीन चोरों को चोरी का सामान के साथ गिरफ्तार किया। इस ऑपरेशन में शोरूम से चोरी की गई टोटो बैटरी और अन्य सामान को भी बरामद किया गया। गिरफ्तार तीनों चोरों से पूछताछ के बाद उन्हें शनिवार दोपहर 12 बजे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पीड़ित टोटो शोरूम संचालक चंदन कुमार ने बताया कि सभी ने शोरूम में लगे ताले को तोड़ कर अंदर में रखे बैट्री, चार्जर, कटर, प्रिंटर के अलावे अन्य सामान जिसकी किमत लगभग 3 लाख 50 हजार होगा । चोरी कर लिया था । जिसको लेकर उन्होने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था । वहीं शोरुम में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटलाक्रम कैद हो गया था । जिसकी जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने सभी को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में सीमा वर्ती राज्य बिहार के बांका जिला के कटोरिया थाना क्षेत्र स्थित सुंड़िया गांव के निवासी सूरज कुमार, अनुराग कुमार और चंदन कुमार है। हालांकि, ये तीनों वर्तमान में कुंडा थाना क्षेत्र के बलिया चौकी में अपने माता-पिता के साथ रहने की बात कबूल किया है। एक आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि बेरोजगारी के कारण गांव छोड़ कर देवघर आए थे। कई दिनों तक क्षेत्र में मजदूरी का काम किया । इसके बाद किसी व्यक्ति ने चोरी करने का काम सिखाने की बात कहा । उसी में सहमती जता दिया । पहली घटना में पुलिस ने सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।