अवैध पत्थर लदा हाइवा जब्त
देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध पत्थर लदे हाइवा को जब्त किया। चालक से पूछताछ के बाद खनन विभाग को सूचना दी गई। क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हाइवा गाड़ी को...
देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के किसनीडीह गांव के पास छापेमारी कर अवैध पत्थर लदा एक हाइवा को जब्त किया है। पुलिस ने हाइवा चालक से पूछताछ की और खनन विभाग को इस मामले की जानकारी दी। यह कार्रवाई थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल के नेतृत्व में की गई। जिन्होंने घटना की सूचना जिला खनन पदाधिकारी सुभाष रविदास को दी है। पुलिस के अनुसार कुंडा थाना क्षेत्र में पत्थर खदान हैं, जिससे अवैध रूप से पत्थर लोड कर ट्रकों और हाइवा में देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन पर खपाया जा रहा था। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और हाइवा गाड़ी संख्या जेएच -02 ए-के - 2267 को जब्त कर लिया। जब पुलिस ने चालक से चालान की मांग की तो चालक यह दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके बाद चालक ने पुलिस को और समय देने की मांग की। लेकिन तय समय पर भी वह चालान प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और खनन विभाग को मामले की जांच करने के लिए सूचना दी गयी है। खनन विभाग की टीम मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।