Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरPolice Search for Cyber Fraudster in Madhupur Investigation Uncovers Connections

साइबर ठग की तलाश में अलीगढ़ पुलिस पहुंची मधुपुर

मधुपुर में अलीगढ़ जनपद साइबर क्राइम थाना की पुलिस ने साइबर ठग मो. इब्राहिम के घर का सत्यापन किया। आरोपित के परिजनों से पूछताछ की गई और नोटिस भी दिया गया। ठगी का मामला अलीगढ़ के एक व्यक्ति से संबंधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 18 Nov 2024 12:21 AM
share Share

मधुपुर,प्रतिनिधि। साइबर ठग की तलाश में रविवार को अलीगढ़ जनपद साइबर क्राइम थाना की पुलिस मधुपुर पहुंची । यहां स्थानीय पुलिस को लेकर थाना क्षेत्र के पटवाबाद गांव गई । वहां आरोपित मो. इब्राहिम के घर का सत्यापन किया । पुलिस ने साइबर ठग के घर का सत्यापन करते हुए आरोपित की खोजबीन के लिए परिजनों से पूछताछ किया । पुलिस ने आरोपित घर वालों को नोटिस थमाया । पुलिस ने कहा कि ठग के घर का सत्यापन के बाद मामले में अग्रेतर कार्रवाई होगी । पुलिस ने बताया अलीगढ़ के थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति से ठगी की गई। ठगी होने के बाद पीड़ित व्यक्ति ने अलीगढ़ के जनपद साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी । पुलिस ने बताया जाता हैं कि मामला दर्ज होने के बाद अनुसंधान के क्रम में मधुपुर थाना क्षेत्र के पटवाबाद गांव के इब्राहिम के खाता में ठगी का पैसा ट्रांसफर करने का मामला पाया गया है । जांच में आरोपित का संलिप्तता उजागर हुई है । इसी के आधार पर अलीगढ़ पुलिस साइबर ठग की तलाश में मधुपुर पहुंची है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें