Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरPolice Registers Case of Embezzlement of Millions at Foreign Liquor Shop in Madhupur

मधुपुर : शराब दुकान से राशि गबन, चार पर प्राथमिकी

मधुपुर में पुलिस ने विदेशी शराब दुकान से लाखों रुपए सरकारी राशि गबन करने का मामला दर्ज किया है। आरोपियों में दुकान प्रभारी समेत चार लोग शामिल हैं, जिन्होंने बिक्री राशि में कमी की थी। सभी ने गबन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 12 Nov 2024 12:32 AM
share Share

मधुपुर,प्रतिनिधि विदेशी शराब दुकान से लाखों रुपए सरकारी राशि गबन किए जाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। बताया जाता है देवघर जिले में कार्यरत मानव बल प्रदाता कंपनी जेएमडी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड दुर्गा टावर रांची के फील्ड इंचार्ज पंकज कुमार दास के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने जिले के चितरा थाना क्षेत्र के तालझारी ऊपर बाजार निवासी सागर कुमार सिंह, मधुपुर थाना क्षेत्र के भेड़वा मोहल्ला निवासी संदीप कुमार यादव, पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के विनय कुमार समेत दुकान प्रभारी सारठ डुमरिया निवासी बबलू कुमार राय को आरोपित बनाया है। थाना में दिए गए आवेदन में फील्ड ऑफिसर ने पुलिस को बताया है कि जेएसपीसीएल झारखंड रांची द्वारा संचालित खुदरा उत्पाद दुकान में उनकी कंपनी द्वारा मानव बल मुहैया कराया गया था। गत 29 अगस्त 2024 को अवर निरीक्षक उत्पाद विभाग द्वारा औचक निरीक्षण के क्रम में लेखा पंजी, ब्रांडवार शराब का मिलान किया गया था। जिसमें वास्तविक बिक्री से करीब साढ़े 17 लाख रुपए कम जमा किया गया है, जो प्रत्यक्ष रूप से गबन का मामला है। इसके बाद उत्पाद विभाग द्वारा चारों कर्मियों को देवघर उत्पाद विभाग कार्यालय ले जाकर उनलोगों से बिक्री राशि जमा करने के लिए कहा गया। उसमें दुकान प्रभारी बबलू कुमार द्वारा 2 लाख 40 हजार, विनय कुमार ने 50 हजार और संदीप यादव ने 6 लाख 5 हजार जमा कराया। जबकि सागर कुमार सिंह द्वारा कोई भी पैसा जमा नहीं किया गया। सभी लोगों द्वारा पैसा गबन करने का आरोप स्वीकार करते हुए कहा कि शेष राशि निजी कार्य में खर्च कर दी है। कहा है कि बाकी पैसा कुछ दिनों में जमा कर देंगे। यदि पैसा नहीं जमा करते हैं तो कंपनी कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। जिसका लिखित बयान रेवेन्यू टिकट पर हस्ताक्षर कर दिया। अभी करीब 3 माह बीत जाने के बाद सभी लोग पैसा जमा नहीं किए। पूछने पर कहते हैं कि पैसा जमा नहीं करेंगे, जो करना है करो, जहां जाना है जाओ। यह विदेशी शराब दुकान आर डालमिया रोड में अवस्थित है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें