Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPolice Recover Stolen Tires and Battery from Accident Truck in Madhupur

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से चोरी गए टायर व बैटरी पुलिस ने किया बरामद

मधुपुर में एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से चोरी किए गए दो टायर और एक बैटरी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। घटना के बाद चालक और उपचालक को अस्पताल भेजा गया। चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 28 Feb 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से चोरी गए टायर व बैटरी पुलिस ने किया बरामद

मधुपुर प्रतिनिधि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से चोरी किए गए टायर और बैटरी पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात बुढ़ई थाना क्षेत्र के गर्दनीया मोड़ के निकट भीरखीबाद-सत्संग मुख्य सड़क पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद ट्रक के चालक व उपचालक को ग्रामीणों की सहायता से सुरक्षित निकालकर दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। उसी दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से अज्ञात चोर दो टायर और एक बैटरी चोरी कर ली गयी। इसकी जानकारी मिलने पर बिहार के लखीसराय निवासी ट्रक चालक उपेंद्र प्रसाद वर्मा ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना पर इसी थाना क्षेत्र के बाराटांड़ गांव निवासी मोहन यादव के घर से ट्रक से चोरी गए दोनों टायर और बैटरी बरामद कर ली। पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है। घटनास्थल पर ट्रक की सुरक्षा के लिए चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें