साइबर क्राइम : चार थाना क्षेत्र में छापेमारी, 6 हिरासत में
देवघर में पुलिस ने करौं, पथरोल, मधुपुर और सारठ थाना क्षेत्र में छापेमारी की। 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनके पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं। पुलिस को साइबर...

देवघर, प्रतिनिधि जिले के करौं, पथरोल, मधुपुर व सारठ थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर 5 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। सभी के पास से जब्त मोबाइल फोन, सिमकार्ड, एटीएम कार्ड की जांच भी चल रही है। पुलिस के अनुसार, छापेमारी के दौरान साइबर क्राइम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। उससे गैंग के साइबर अपराधों में शामिल होने का पुख्ता प्रमाण मिल रहा है। पुलिस ने संदिग्धों के खिलाफ साइबर क्राइम के आरोपों के तहत कड़ी कार्रवाई शुरू की है। जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान पकड़े गए आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुए हैं, जिनका इस्तेमाल विभिन्न साइबर अपराधों के लिए किया जा रहा था। इसके अलावा, कुछ एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं, जिनका उपयोग अवैध तरीके से धन निकालने के लिए किया जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।