जामताड़ा पुलिस साइबर ठग की तलाश में पहुंची मधुपुर
मधुपुर में साइबर ठगों की तलाश में जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने छापेमारी की। हालांकि, ठग भागने में सफल रहे और पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। पुलिस ने एक बाइक जब्त की और ठग के परिवार से पूछताछ की। मामले...
मधुपुर प्रतिनिधि जामताड़ा साइबर थाना पुलिस साइबर ठग की तलाश में पहुंची। जामताड़ा साइबर थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु आइपीएस राघवेंद्र शर्मा, डीएसपी चंद्रशेखर व इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार वर्मा समेत पुलिसबल मधुपुर थाना के सहयोग से दो साइबर ठग की तलाश में आमतल्ला भेड़वा गांव गई। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पंचायत भवन के पास छापेमारी की। पुलिस की देखरेख आरोपित ठग वहां से भागने में सफल रहे। पुलिस ने वहां से एक हीरो स्ट्रीम बाइक जब्त की है। जामताड़ा थाना को मामले में सफलता नहीं मिली। पुलिस को खाली हाथ वहां से लौटना पड़ा। मगर छापेमारी के दौरान गांव में अफरा-तफरी मची रही। पुलिस ने साइबर ठग के आरोपित के घर गई। उसके परिवारवालों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस मामले में कुछ नहीं बता रही है। बताया जाता है कि साइबर ठग द्वारा हाइ प्रोफाइल घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।