Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPolice Launch Manhunt for Cyber Thugs in Madhupur Jamtara

जामताड़ा पुलिस साइबर ठग की तलाश में पहुंची मधुपुर

मधुपुर में साइबर ठगों की तलाश में जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने छापेमारी की। हालांकि, ठग भागने में सफल रहे और पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। पुलिस ने एक बाइक जब्त की और ठग के परिवार से पूछताछ की। मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 8 Jan 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on

मधुपुर प्रतिनिधि जामताड़ा साइबर थाना पुलिस साइबर ठग की तलाश में पहुंची। जामताड़ा साइबर थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु आइपीएस राघवेंद्र शर्मा, डीएसपी चंद्रशेखर व इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार वर्मा समेत पुलिसबल मधुपुर थाना के सहयोग से दो साइबर ठग की तलाश में आमतल्ला भेड़वा गांव गई। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पंचायत भवन के पास छापेमारी की। पुलिस की देखरेख आरोपित ठग वहां से भागने में सफल रहे। पुलिस ने वहां से एक हीरो स्ट्रीम बाइक जब्त की है। जामताड़ा थाना को मामले में सफलता नहीं मिली। पुलिस को खाली हाथ वहां से लौटना पड़ा। मगर छापेमारी के दौरान गांव में अफरा-तफरी मची रही। पुलिस ने साइबर ठग के आरोपित के घर गई। उसके परिवारवालों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस मामले में कुछ नहीं बता रही है। बताया जाता है कि साइबर ठग द्वारा हाइ प्रोफाइल घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें