मोहनपुर पुलिस की कुंडा में छापेमारी, नहीं मिली सफलता
देवघर में हंसडीहा सड़क पर पांच दिन पहले हुई छिनतई की घटना में मोहनपुर पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने का दावा किया है। पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र में छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पीड़ित ने...
देवघर,प्रतिनिधि देवघर-हंसडीहा सड़क पर मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनियां जंगल के पास पांच दिनों पूर्व हुई छिनतई की घटना में शामिल आरोपियों की पहचान मोहनपुर पुलिस ने करने का दावा किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। सोमवार देर रात मोहनुपर पुलिस ने कुंडा थाना के अलग-अलग गांवों में छापेमारी की। हालांकि पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग पायी। सूत्रों के अनुसार पहली छापेमारी खैरखुंटी, दूसरी कोड़ाडीह के अलावे अन्य गांवों में की गयी, लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी। बता दें कि शुक्रवार देर शाम देवघर-हंसडीह सड़क पर मोहनपुर थाना के जमुनियां जंगल के पास एक बाइक चालक को रोककर नकदी, मोबाइल के साथ बाइक छीनकर बदमाश फरार हो गए थे। कुंडा थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी पीड़ित कुंदन कुमार झा ने मोहनपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज एफआईआर में दीपक ने बताया कि वह गोड्डा से बाइक से घर लौट रहा था। उसी क्रम में जब जमुनियां जंगल के पास पहुंचा, तो दो अलग-अलग बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने बाइक रोकने का इशारा किया। जैसे ही बाइक रोकी, एक बाइक सवार बदमाश ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर भी बदमाशों ने पिटाई जारी रखी और पॉकेट में रखे 5 हजार रुपए नकद, मोबाइल और बाइक छीनकर देवघर की ओर भाग निकले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।