Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPolice Foil Land Grab Attempt Near Navodaya School in Rikhia Multiple Bikes Seized

रिखिया में जमीन कब्जाने पहुंचे बदमाशों को पुलिस ने खदेड़ा, 20 से ज्यादा बाइकें जब्त

रिखिया थाना क्षेत्र में नवोदय विद्यालय के पास कुछ बदमाशों ने खाली जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की। पुलिस की समय पर कार्रवाई से बदमाश भाग गए, लेकिन उनकी 10 से 20 बाइकें मौके पर छोड़ गईं। पुलिस अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 15 Sep 2024 01:54 AM
share Share
Follow Us on

मोहनपुर/देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना क्षेत्र में नवोदय विद्यालय के पास एक खाली जमीन पर कब्जा करने पहुंचे बदमाशों को पुलिस ने खदेड़ दिया। शुक्रवार को हुए इस घटनाक्रम में बड़ी संख्या में हरवे-हथियारों से लैस लोग जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, इनलोगों को किसी ने कब्जा दिलाने के लिए इकट्ठा किया था। कब्जे के लिए जमीन समतल भी किया जा रहा था। लेकिन समय पर मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने पहुंचकर प्रयास को विफल कर दिया। जैसे ही पुलिस की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। भागते समय 10 से 20 बाइकें घटनास्थल पर छूट गईं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। जब्त की गई बाइकों के नंबर प्लेट से यह जानकारी मिली है कि इनमें कई देवघर, दुमका और बिहार से संबंधित हैं। पुलिस अब इन नंबरों के आधार पर बाइकों के मालिकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, मौके पर से किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया जा सका, क्योंकि सभी बदमाश पुलिस को देखते ही फरार हो गए थे।

प्रयास में शामिल बदमाशों की धर-पकड़ जारी : घटना की जानकारी मिलते ही रिखिया थाना प्रभारी ने तुरंत पुलिस अधीक्षक (एसपी) को सूचित किया। एसपी के निर्देश पर एक बड़ी पुलिस टीम के साथ रिखिया थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को भारी मात्रा में बाइकें मिलीं, लेकिन बदमाश पहले ही फरार हो चुके थे। पुलिस ने भाग रहे लोगों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन किसी को भी गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली। पुलिस ने घटनास्थल पर छोड़ी गई बाइकों की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही उनके मालिकों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जमीन दलालों के नाम आए सामने : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिस जमीन पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा था, वह नवोदय विद्यालय के पास है और कई एकड़ में फैली है। जमीन पर अवैध कब्जे की साजिश रचने में लकड़ीगंज, चिरोडीह, बलसारा, रांगा मोड़, जटाही और रिखिया थाना क्षेत्र के कई जमीन दलालों के शामिल होने की बात सामने आई है। यह दलाल लंबे समय से इस जमीन को अवैध तरीके से कब्जाने की कोशिश कर रहे थे और शुक्रवार को उन्होंने बड़े पैमाने पर लोगों को इकट्ठा कर इस योजना को अंजाम देने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार, जमीन विवाद का यह मामला काफी गंभीर है और इसके पीछे एक संगठित गिरोह का हाथ हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है। बताया कि जमीन का असली मालिक कौन है और इस पर विवाद क्यों चल रहा है।

अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं : रिखिया थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है। क्षेत्र में जमीन दलाल और अपराधी खुलेआम घूमते देखे जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, रिखिया और आसपास के इलाकों में जमीन कब्जे के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, और हर दिन नई-नई घटनाएं सामने आ रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें